अभिनेत्री यामिनी सिंह ने किया ‘मां ब्लड सेंटर’ पटना का भ्रमण, व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ़ की

13 अप्रैल 2025, पटना। फिल्म और टेलीविज़न जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री यामिनी सिंह ने आज पटना स्थित अत्याधुनिक ‘मां ब्लड सेंटर’ का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड सेंटर की सुविधाओं, तकनीकी व्यवस्था और सेवा भावना की सराहना की।

यामिनी सिंह ने सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा, “इस तरह के ब्लड सेंटर आज के समय की जरूरत हैं। यहां की साफ-सफाई, आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ को देखकर गर्व होता है कि बिहार में भी स्वास्थ्य सेवाएं अब नए आयाम छू रही हैं।”

उन्होंने यह भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें और जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में योगदान दें। यामिनी सिंह ने सेंटर में रक्तदाताओं से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद भी दिया और बताया कि वे स्वयं भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।

मां ब्लड सेंटर’ के मुकेश हिसारिया, नरेश अग्रवाल, मनीष बनेटिया ने यामिनी सिंह का मां ब्लड सेंटर में स्वागत किया। यामिनी सिंह का स्वागत का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि एक संवेदनशील कलाकार हमारे सेंटर में आईं और उन्होंने हमारी सेवाओं की प्रशंसा की। इससे हमारी टीम का मनोबल और भी बढ़ा है।”

सेंटर प्रबंधन द्वारा यामिनी सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री दीपक बिहारी, कामेश्वर सिन्हा, मधुप मणि “पिक्कू” समेत शहर के कई गणमान्य नागरिक, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग और युवा रक्तदाताओं की उपस्थिति रही।
हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि यह भ्रमण न केवल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि ‘मां ब्लड सेंटर’ की सेवाओं को भी एक नई पहचान दिलाने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *