अमृत महोत्सव के अवसर पर दिल्ली में विज्योति पाठशाला का शुभारंभ

विज्योति सोशल वेलफेयर एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में विज्योति पाठशाला के सातवीं केंद्र का शुभारम्भ भारत की धड़कन दिल्ली के नगली डेयरी, द्वारिका में हुआ है। संस्था के सदस्यो मे एक खुशी की लहर है । बताते चले की संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय एवं संस्था के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के अथक प्रयास से संस्था लगातार और निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के पठन पाठन हेतु एक सुनिश्चित व्यवस्था के अनुरूप अपना कार्य कर रही है ।

विशिष्ठा अतिथि के रूप मे पुनीत कुमार जी को आमंत्रित किया गया था। पुनीत जी ने आश्वाशन दिया की पाठशाला को प्रारंभ कर छोटे-छोटे समूह में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया जायेगा एवम पाठशाला में बच्चों को एकत्रित कर उन्हें प्रतिदिन शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने संस्था के कार्यकलापो की प्रशंशा की और तन मन धन से संस्था के जनसारोकार से सम्बन्धित किसी भी कार्य में अपना योगदान देने की बात भी कही।

साथ ही साथ बच्चों के बीच मिठाईयां, बिस्कुट, चॉकलेट, बुक्स एवं पठन पाठन की सामग्री भी बाटी गई। विज्योति पाठशाला की यह सातवीं केंद्र है। ज्ञात हो की संस्था बिहार राज्य मे भी कई ज़िलों मे विज्योति पाठशाल का केंद्र संचालित करती है। विज्योति पाठशाला, दिल्ली को संचालित करने के लिए संस्था के अध्य्क्ष नवनीत विजय ने सुप्रिया शर्मा जी को अधिकृत किया है। सुप्रिया जी ने कहा की संस्था के लक्ष्य अधिक से अधिक कस्बों में पाठशाला आयोजन कर शिक्षा से वंचित छात्रों को जोडऩा है। कई ऐसे बच्चे हैं जो प्राथमिक शिक्षा से वंचित है, संस्था ऐसे कस्बे चयनित कर पाठशाला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का निरंतर प्रयास करेगी।

इस कार्यकर्म में संस्था के प्रवक्ता अनुराग परमार, संस्था के सबसे छोटे सदस्य नीतीश वीर सिंह, प्रियंका कुमारी, विवेक रॉय, रश्मी लाल, अमर यादव, ज्या ज्योत्सना शामिल थे ।

Related posts

Leave a Comment