जीकेसी ने 76 वां स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

वाराणसी, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने 76 वां स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरूआत विधानसभा सचेतक एवं विधायक कैण्ट माननीय सौरभ श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के साथ की और सम्बोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के इन 75 वर्षो में भारत दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में उभरा है।

यह आजादी हमें अनेक कुर्बानियों के बाद मिली है। जिन वीरों की कुर्बानियों की वजह से हमें यह आजादी मिली आज हम उनको नमन करते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर क्रांतिकारियों को नमन करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। उन सभी महान विभूतियों की संघर्ष गाथा एवं शहादत सदैव हमारे लिये प्रेरणा का स्रोत रहेंगी। देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिये देश के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का प्रयास करना होगा, तभी पूर्ण आजादी का सपना पूरा होगा।समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा, 15 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है, जिस दिन हम भारतीय अंगेजों के चंगुल से मुक्त हुए। इसका पूरा श्रेय देश के उन वीर जवानों को जाता हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना बलिदान दिया। देश की आजादी में अनेक वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी है।स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी वीर जवानों एवं स्वतंत्रता संग्राम के सभी सेनानियों को नमन। वीर जवानों की शहादत और कुर्बानियों के कारण ही हम सबों को आजादी मिल सकी है। हर भारतीय शहीद का कर्जदार है। हमें शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाना चाहिए।

इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों तथा महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस अवसर पर जिन बच्चों द्वारा इस वर्ष 85 प्रतिशत से ऊपर हाई स्कूल या इंटर मे अंक प्राप्त किए थे उन्हें जीकेसी परिवार की तरफ से मेधावी विद्यार्थी सम्मान मेडल अथर्व विनायक ,अनुराग श्रीवास्तव, अक्षत वर्मा, शाश्वत वर्मा, अंजलि सिंह, रिया श्रीवास्तव, कनिष्का सिंह को पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर सर्वश्री शशिकान्त श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव ,उमेश श्रीवास्तव, राम दुलार उपाध्याय विश्वजीत शाही बब्बू चौबे, केशव प्रसाद, सुनील श्रीवास्तव, ॠषि अग्रवाल,संजय रस्तोगी, जितेन्द्र श्रीवास्तव जित्तू, अभिषेक वर्मा समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साक्षी श्रीवास्तव व स्वाधीनता गीत पर ज्योति श्रीवास्तव ने नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *