बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज बिहार विधान सभा स्थित अपने कार्यालय में आकर आसन ग्रहण किया। इस अवसर पर अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री नीतिन नवीन, पूर्व मंत्री, अरूण कुमार सिन्हा, स.वि.स., संजीव चौरसिया, स.वि.स., सुरेश रूंगटा, वरिष्ठ नेता सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे।
विनायक चतुर्थी के इस अवसर पर श्री सिन्हा ने गणेश पूजन कर राज्य एवं देश की समृद्धि की कामना की तथा राज्य में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता सहित सकारात्मक भाव प्रदान करने हेतु प्रार्थना कियें।
श्री सिन्हा ने आशा व्यक्त किया कि राज्य सरकार विकारों से मुक्त होकर समाज के सभी वर्गों के बीच भय-भ्रष्टाचार से मुक्त वातावरण बनाने तथा विपक्ष भी सरकार का अंग है इस संवैधानिक भाव को रखते हुए विरोधी दल को भी उचित सम्मान देगी जिसका पालन भाजपा-जदयू सरकार के कार्यकाल में पूरी तरह से किया गया ।
इस स्वस्थ परंपरा के निर्वहन से राज्य की जनता के परेशानियों को दूर करने में कामयाबी मिलेगी एवं लोकतंत्र मजबूत होगा ।