रविकेश वत्स की ” पगला ” गीत को मिल रहा दर्शकों का प्यार

भागलपुर : यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुए बतौर गायक अपने पहले ही गीत ” पगला ” से टेलीविजन की दुनिया के मशहूर लेखक रविकेश वत्स रिकॉर्ड – तोड़ उपलब्धियों को हासिल कर रहे हैं। रिलीज के कुछ ही दिनों के भीतर न सिर्फ एक मिलियन से अधिक दर्शकों ने इस गीत को बार-बार देखा और सुना, बल्कि बॉलीवुड की गलियों में और सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ इसी गीत के चर्चा सुनाए दे रहे हैं । और ये बात बिहार के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है क्योंकि रविकेश का संबंध इसी मिट्टी से है। भागलपुर में जन्मे रविकेश वत्स बचपन से ही गाने का शौक भी रखते थे और लेखन का भी। अपने इसी शौक को अपना पेशा बनाने के लिए रविकेश सितारों की नगरी मुंबई चले गए और अपने सपनों को पूरा करने में प्रयासरत हो गए। बता दें कि टेलीविजन को ऐतिहासिक मोड़ देने में, रियलिटी शो को देश के घर – घर तक ले जाने में भी रविकेश की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कभी क्रिएटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी उठा कर तो कभी क्रिएटिव कंसल्टेंट और स्क्रिप्ट हेड का दायित्व संभालते हुए अनगिनत रियलिटी शो जैसे डांस इंडिया डांस, डीआईडी लिटिल मास्टर्स, सा रे गा मा पा, डांस प्लस, सुपर डांसर, नच बलिए, राइजिंग स्टार, इंडियाज बेस्ट डांसर, दस का दम, ज़ी सिनेस्टार की खोज, और भारत के युवा बिजनेसमैन को दिशा देता हुआ क्रांतिकारी शो ” शार्क टैंक ” और हाल ही में कलर्स चैनल पर लॉन्च हुआ टैलेंट हंट शो ” हुनरबाज ” को भी आसमान की बुलंदियों तक और टेलीविजन इतिहास के सब से सफल रिएलिटी शो का दर्जा दिलवाया है। रविकेश ने इस उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि मैं दर्शको का बहुत आभारी हूं कि उन लोगों ने मेरे पहले गीत से मुझे इतना प्यार दिया है। मेरी कोशिश यही है कि मैं लगातार अलग तरह के गीत अपने दर्शकों तक लाता रहूं और हर बार उन्हे एक नया अनुभव दूं। मेरा अगला गीत बन कर तैयार है, और पोस्ट प्रोडक्शन की प्रक्रिया में है। कुछ दिनों के भीतर ही पूरे देश के सामने मैं ये गीत प्रस्तुत करूँगा।

रविकेश की उपलब्धियों की बहुत लंबी लिस्ट है, तभी तो इसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं है की टेलीविजन सहित बॉलीवुड के सितारे भी उन्हें देश के सब से प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक मानते हैं। रविकेश ने अपने यूट्यूब चैनल आरवीएफ स्टोरीज के ज़रीये भी समाज को पौराणिक कहानियों से एक बार फिर से जोड़ने का अदभुत और सफल प्रयास किया है।

” पगला ” गीत और रविकेश इसलिए भी बिहार के गौरव का प्रतीक हैं, क्योंकि इस गीत ने देश की सीमा पार कर के कतर देश तक अपनी मिट्टी की खुशबू को फैलाया है। वहाँ के सुप्रसिद्ध रेडियो चैनल रेडियो ओलिव ने रविकेश का इंटरव्यू लिया और पूरी दुनिया में उनकी आवाज को पहुँचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *