कोरोना लॉक डाउन में गरीब जरूरतमंदों के शोषण पर बनी लघु फ़िल्म जरूरत का टीज़र रिलीज

फ़िल्म निर्माता एम पी जैन ने बताया कि इस लघु फ़िल्म की कहानी कोरोना लॉक डाउन में गरीब जरूरतमंदों के शोषण पर है। जैन ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्देशक सायकदेव ने इससे पहले भी तीन लघु फिल्मो का निर्देशन कर चुके हैं। लड़कियों तथा औरतों पर हो रहे मानसिक शोषण पर बनाई गई उनकी फिल्म मेघा–द वर्किंग वुमन के लिए उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।

जैन ने बताया कि फिल्म “ज़रुरत” का टीजर एस डी मोशन पिक्चर्स यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हो चुका है। कहानी को पूरे तरीके से जनता के सामने अभी प्रस्तुत नही की गई है मगर टीजर के अनुसार ये कहानी आम आदमी द्वारा अनजाने में लाचारों के प्रति शोषण को दर्शा रहा है।

निर्माता जैन ने बताया कि इस फिल्म में पटना रंगमंच एवं फ़िल्म कलाकार श्री रवि मिश्रा के साथ ही साथ मनोज पांडेय, एम कुमार मैडी तथा नवोदित कलाकार जया अग्रवाल, राजीव रंजन, रितेश राजवीर, अनन्या सिंह, पृथ्वी सिंह, रुद्रजीत गांगुली, अमर शर्मा एवं कृष्ण मुरारी मुकुंद ने काम किया है। साथ ही बैक कैमरा कास्ट में आकाश कर्मकर ने डी.ओ.पी किया, सादिया नाज़ ने आर्ट निर्देशन किया। मौसूमी दे ने मेक – अप किया तथा प्रोडक्शन मैनेजमेंट सत्यजीत गांगुली, प्रियांशु मंडिलवार तथा अनंत देव ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *