वाराणसी तक ही जाएगी विभूति एक्सप्रेस

पटना। वाराणसी मंडल के हंडिया खास सैदाबाद रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु प्रीएनआई व एनआई कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल से खुलने तथा गुजरने वाली गाडिय़ों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

इसके तहत 30 जुलाई तक 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंण् जंघई वाराणसी के रास्ते,30 जुलाई तक 12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंघई प्रयागराज जं के रास्ते चलायी जायेगी। 30 जुलाई तक हावड़ा से खुलने वाली 12333 विभूति एक्सप्रेस का आंशिक समापन वाराणसी में किया जाएगा अर्थात बनारस और प्रयागराज रामबाग के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।

31 जुलाई तक प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग हावड़ा विभूति एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बनारस से किया जायेगा अर्थात प्रयागराज रामबाग और बनारस के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।

Related posts

Leave a Comment