ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

पटना। लखनऊ मंडल के अकबरपुर गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु प्रीएनआई व एनआई कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

4 अगस्त तक 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंघई फ ाफ ामऊ उंचाहार रायबरेली लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 4 अगस्त तक योग नगरी ऋषिकेश से खुलने वाली 13010 दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ रायबरेली उंचाहार फ ाफ ामउ जंघई वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी। 4 अगस्त तक 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंघई फ ाफ ामऊ उंचाहार रायबरेली लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

4 अगस्त तक फिरोजपुर से खुलने वाली 13308 गंगा सतलूज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ रायबरेली उंचाहार फ ाफ ामउ जंघई वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *