टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए पटना डीएम ने की बैठक

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने हेतु जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधि के साथ जूम के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया गया।

उन्होंने टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए सभी प्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता की अपील की। बैठक का संचालन करते हुए जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान दौर में टीकाकरण की प्रासंगिकता एवं महत्व तथा जिला में टीकाकरण की संचालित गतिविधियों से सभी लोगों को अवगत कराया।
उन्होंने सरकार के इस महत्वपूर्ण मुहिम को जनमानस में प्रचारित करने तथा टीकाकरण से शत प्रतिशत लोगों को आच्छादित कराने में सहयोगी एवं सहभागी बनने की अपील की। बैठक में भाग ले रहे जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं ने भी अपेक्षित सहयोग का भरोसा देते हुए आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव प्रदान किया।

प्रतिनिधियों ने पोलियो अभियान की भांति कार्य करने तथा जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु ऑडियोयुक्त वाहन का परिचालन करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग,बैनर आदि द्वारा प्रचार प्रसार करने का सुझाव दिया गया।

इमारत ए शरिया सहित कुछ अन्य स्थलों पर भी टीकाकरण टीम भेजने का अनुरोध किया गया। उन्होंने वार्ड स्तर पर सरकारी कर्मियों के माध्यम से घर घर भ्रमण कर लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीका बिल्कुल सुरक्षित एवं व्यावहारिक है। टीका लिए हुए व्यक्ति को संक्रमण का खतरा कम होता है। अगर टीका लिया हुआ व्यक्ति संक्रमित भी हो जाता है तो विशेष कठिनाई नहीं होती। टीका का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

समाज में टीका के बारे में यत्र- तत्र फैले हुए अफवाह, भ्रम,एवं भय को दूर करने तथा लोगों को अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु टीका लेने तथा टीकाकरण के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 46 हजार सरकारी अधिकारियों / कर्मियों तथा 4586 कैदियों को टीकाकृत किया गया है। साथ ही टीकाकरण का प्रतिदिन सतत एवं प्रभावी मुहिम लगातार जारी है। इस मुहिम को गति प्रदान करने तथा टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने में अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया।

बैठक में विधायक पटना सिटी नंदकिशोर यादव, विधायक पालीगंज संदीप सौरभ, विधायक दानापुर रीतलाल यादव के अतिरिक्त इमारत ए शरिया/, मनेर शरीफ/, गुरुद्वारा के प्रतिनिधि, राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि , प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी संबद्ध थे।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment