UP विधानसभा चुनाव 2022 : छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर सुबह 09 बजे तक 8.69% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 57 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान आज शाम छह बजे तक जारी रहेगा। चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस चरण के निर्धारित मतदान केंद्रों पर कई जगह सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। बता दें सुबह 09 बजे तक औसतन 8.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से की वोट डालने की अपील

इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, “उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!”

उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!

— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2022

कुल 2.15 करोड़ मतदाता

इस चरण में कुल 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.14 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 99.98 लाख और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 1,320 है।

कड़े सुरक्षा प्रबंधों और कोरोना दिशा-निर्देशों के बीच मतदान

कड़े सुरक्षा प्रबंधों और कोरोना दिशा-निर्देशों के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे सबसे पहले अपना वोट डाला।

ये राजनीतिक दिग्गज चुनाव मैदान में

इस चरण में गोरखपुर सदर सीट से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित फाजिलपुर सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बांसी सीट से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और इटावा सीट से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जैसे राजनीतिक दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। ज्ञात हो, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर लोकसभा सीट से लगातार 5 बार सांसद चुने गए हैं।

इन 10 जिलों में मतदान

इस चरण में राज्य के दस जिलों अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। बता दें इन 57 सीटों में 46 सीटें सामान्य और 11 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं।

676 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय करेंगे मतदाता

इस चरण में 66 महिला उम्मीदवारों के साथ मतदाता 676 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय करेंगे। इनमें 611 पुरुष उम्मीदवार जबकि 65 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।

दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था

चुनाव आयोग द्वारा छठे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं, सेल्फी प्वॉइंट के माध्यम से मतदाता अपने इस पल को कैमरे में कैद भी कर रहे हैं।

छठे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।

वहीं, सेल्फी प्वॉइंट के माध्यम से मतदाता अपने इस पल को कैमरे में कैद भी कर रहे हैं।#ECI#AssemblyElections2022#GoVote #GoVoteUP_Phase6 pic.twitter.com/AszgFkcuNE

— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) March 3, 2022

सात चरणों में हो रहा यूपी विधानसभा चुनाव

सात चरणों में हो रहे राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है। आज छठे चरण में मतदान हो रहा है। अब सातवें और आखिरी चरण का मतदान 07 मार्च को होगा।

सुबह 09 बजे तक औसतन 8.69 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठें चरण के 10 जिलों की 57 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह 09 बजे तक औसतन 8.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुबह नौ बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत

आंबेडकर नगर – 9.46 प्रतिशत

बलिया – 7.57 प्रतिशत

बलरामपुर – 8.13 प्रतिशत

बस्ती – 9.88 प्रतिशत

देवरिया – 8.39 प्रतिशत

गोरखपुर – 8.96 प्रतिशत

कुशीनगर – 9.64 प्रतिशत

महाराजगंज – 8.90 प्रतिशत

संतकबीर नगर – 6.80 प्रतिशत

सिद्धार्थनगर -8.28 प्रतिशत

Related posts

Leave a Comment