पटना। जालानशॉप के दोनों स्टोर में उलेन के साथ ही लगन मेले की शुरुआत कर दी गयी है। जालानशॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने बताया कि 1250 रुपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है। लगन में ग्राहकों को 10 हजार की खरीदी पर थाली सेट, 20 हजार की खरीदारी पर कैशरोल, 30 हजार की खरीदारी पर स्टील ड्रम तथा 50 हजार की खरीदारी पर ट्रॉली बैग दिया जा रहा है। वहीं महाप्रबंधक रुपा जालान ने बताया कि उलेन मेला में 121 तरह के गर्म कपड़े पेश किए गए है।
नवंबर महीने में लग्न शुुरु हो गए है। इसे देखते हुए वर पक्ष एवं कन्या पक्ष की जरुरत के सभी परिधान पेश किए गए है। मशहूर डिजाइनर की ओर से तैयार लहंगा, डिजाइनर साडिय़ों की पूरी रेंज है। उन्होंने कहा कि गुणवता पर हमारा सबसे ज्यादा जोर रहा है। साथ ही ग्राहकों को अधिक सुविधा देना तथा कम से कम मूल्य लेना यही हमारी रीति व नीति रही है।