पटना। यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है । इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन,02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन,
09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन, 09314 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन, 09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन,09322 पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी, 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी, 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी, 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी, 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी, 08624 हटिया-इसलामपुर विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है।
श्वेता / पटना