पटना। बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के बैनर तले छात्रों को पुलिस के द्वारा खदेड़े जाने के बाद सभी राजद कार्यालय में पहुंच गए। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और हल करने का आश्वासन दिया छात्रों के मांग पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को सूचित कर छात्रों की समस्याओं को सुनने के लिए राजद कार्यालय पहुंचने का आग्रह किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी राजद कार्यालय पहुंचे और छात्रों की समस्याओं को सुना।
छात्रों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आज विश्वेश्वरैया जयंती है और आप लोग इंजीनियर के छात्र है। यह सरकार अपने किए हुए वादे को पूरा नहीं कर रही। उन्होंने कहा था कि 19 लाख लोगों को नौकरी देंगे परंतु नौकरी देने का काम कर रहा है आप लोग परीक्षा दिए हुए हैं फि र भी रिजल्ट नहीं जारी करना यह सरकार की विफलताओं को साबित करता है। राष्ट्रीय जनता दल आपकी समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करेगी। आप पढ़े लिखे लोग हैं आप की लड़ाई लड़ेंगे आपको पकौड़ा बेचने की नौबत नहीं आने देंगे। इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
श्वेता / पटना