डेंगू से बचाव के लिए 4 विभागों के 15 हजार कर्मियों ने संभाला मोर्चा

पटना। राजधानी के गांधी मैदान से पटना शहर में डेंगू से बचाव, रोकथाम व जागरूकता के लिए नगर निगम द्वारा सघन अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें छिड़काव एवं एंटी लार्वा सप्रे के लिए 100 बड़े वाहनों एवं 350 मोटरसाइकिलों सहित 513 टीमों को रवाना किया गया। स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग ने भी निगम अमले को एंटी लार्वा छिड़काव के लिए आवश्यक दवाएं व जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में डेडिकेटेड डेंगू वार्ड बनाए गए है जहां मरीजों को डेंगू से बचाव हेतु मच्छरदानी व अन्य सुविधाएँ दी जा रही है। डेंगू के बचाव एवं रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र में कचरा उठाव वाहनों के माध्यम से भी जागरूकता संबंधित जिंगल को प्रसारित किया जा रहा है। एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलने वाली इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए घर या घर के आसपास किसी भी वस्तु जैसे कूलर, फ्लावर पाट, बर्तन या टंकी में पानी को बहुत दिनों तक जमा होने न दें।

पानी के जमा होने से उसमें डेंगू मच्छर के पनपने की आशंका अधिक रहती है। इसके अलावा साफ सफ ाई रखना और डेंगू के लक्षण महसूस करने पर तत्काल डाक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगूरोधी दवा के छिड़काव को लेकर विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात चार हजार छिड़काव कर्मियों की सेवा नगर विकास विभाग को सौंप दी है। सभी को अभियान में लगा दिया गया है। बिहार में डेंगू के मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए चार विभागों के 15 हजार कर्मी दवा छिड़काव का मोर्चा संभालेंगे। ये कर्मी मच्छर व उनके लार्वा को पनपने से रोकने के लिए डेंगूरोधी दवा मालाथियोन का छिड़काव करेंगे।

मुख्य सचिव के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों ने समन्वय बनाकर डेंगू से मुकाबला करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। नगर विकास विभाग विभिन्न विभागों की सहायता से डेंगू मच्छर के खात्मे की दिशा में जल्द कार्रवाई शुरू करेगा। चार जिलों पटना, गया, वैशाली व नालंदा में विशेष रूप से डेंगू नियंत्रण को लेकर कार्रवाई की जाएगी। डेंगू पीडि़तों की जांच व इलाज को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही प्लेटलेटस की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए अस्पतालवार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में डेंगू नियंत्रण को लेकर 104 कॉल सेंटर लगातार 24 घंटे काम कर रहा है। कोई भी पीडि़त व्यक्ति एम्बुलेंस, जांच, इलाज संबंधी वहां से सहायता प्राप्त कर सकता है। जिला प्रशासन ने लोगों से डेंगू से बचाव के लिए ठोस उपाय करने को कहा है। खासकर शहर में छठ महापर्व को देखते हुए भीड़ होने की संभावना है। राज्य के बाहर से भी लोग आएंगे ऐसे में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। लोगों से कहा गया है कि छठ के अवसर पर अपने घरों के आसपास सफ ाई करें। यदि घर पर ही छठ का आयोजन कर रहे हैं तो बहुत दिन तक छत पर पानी नहीं रहने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *