एनएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट का निलंबन वापस नहीं होगा-तेजस्वी

पटना। उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस अधीक्षक को यह नहीं पता कि उनके अस्पताल में डेंगू वार्ड कहां है वहां वह किस प्रकार की व्यवस्था रखते होंगे। ऐसे डॉक्टर को बचाने के लिए आईएमए सवाल उठा रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार सिंह का निलंबन वापस नहीं होगा। आईएमए द्वारा एनएमसीएच अधीक्षक के निलंबन वापस लेने की मांग को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है। तेजस्वी ने कहा कि जिस अधीक्षक को यह नहीं पता है कि उनके अस्पताल में डेंगू वार्ड कहां है वहां वह किस प्रकार की व्यवस्था रखते होंगे। तेजस्वी ने कहा कि हम जनता के लिए काम करते हैं। हमारी सरकार में जनता के लिए जो काम नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आईएमए डॉक्टरों का संगठन है तो जाहिर है कि वह अपने डॉक्टर का समर्थन करेगी ही उनके लिए आवाज उठाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेरा सवाल है कि आईएमए तब क्यों चुप थी जब 705 डॉक्टर बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब थे। इनमें से कई तो दस साल से ड्यूटी पर नही गए। उन्होंने तब क्यों अपने डॉक्टरों पर खुद से कार्रवाई नहीं की। आईएमए को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गलत करनेवाले डॉक्टरों का समर्थन नहीं करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *