केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारियों की पारिवारिक पेंशन अंतिम वेतन के 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारियों का पारिवारिक पेंशन अंतिम वेतन का 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस कदम से बैंक कर्मचारियों के प्रति परिवार का पारिवारिक पेंशन 30 हजार से 35 हजार रुपये तक बढ़ जाएगा।

भारतीय बैंक संघ ने बैंक कर्मचारियों के परिवारों को राहत देने के लिए सरकार को यह प्रस्‍ताव दिया था। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा ने कल मुंबई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की थी।

पांडा ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन के 11वें द्विपक्षीय बातचीत में पारिवारिक पेंशन बढ़ाने और राष्‍ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारियों का अंशदान बढ़ाने का प्रस्‍ताव किया गया था। इस समझौते पर पिछले साल 11 नवंबर को भारतीय बैंक संघ ने सभी संगठनों के साथ हस्ताक्षर किए थे।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment