एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

पटना। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल सीतापुर रेलखंड पर स्थित विसवां-सरैया स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कई गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन सहरसा से 25 दिसम्बर को चलने वाली 15531 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल बाराबंकी लखनऊ रोजा के रास्त, आनन्द विहार टर्मिनस से 24 एवं 26 दिसम्बर को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा लखनऊ बाराबंकी बुढ़वल के रास्ते, दरभंगा से 24 एवं 26 दिसम्बर को चलने वाली 15211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल बाराबंकी लखनऊ रोजा के रास्ते, अमृतसर से 24 एवं 26 दिसम्बर को चलने वाली 15212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा लखनऊ बाराबंकी बुढ़वल के रास्ते, बापूधाम मोतीहारी से 25 दिसम्बर को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल बाराबंकी लखनऊ रोजा के रास्त, कामाख्या से 25 दिसम्बर को चलने वाली 15655 कामाख्या श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल बाराबंकी लखनऊ रोजा के रास्ते, अमृतसर से 26 दिसम्बर को चलने वाली 15532 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा लखनऊ बाराबंकी बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी।

श्वेता

Related posts