सारे मिथकों को तोड़ेंगे तेजस्वी

पटना। राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा कि कुछ लोग का यह कहना कि बिहार में मुख्यमंत्री का बेटा मुख्यमंत्री नहीं हुआ है और तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कर्मों के बदौलत इतिहास रचने वाले को ही लोग उदाहरण देते हैं और सारी मिथक को तोड़ कर जिस प्रकार तेजस्वी प्रसाद यादव की लोकप्रियता बढ़ रही है। भारत के 100 महान लोगों में उनका नाम शामिल हुआ है तथा जिस प्रकार बिहार की जनता उनसे अगाध प्रेम करती है वह देखकर लोग उनसे जलने लगे हैं और ऐसी छोटी छोटी बातें और आडंबर वाली बातें बोलकर मनोबल को तोडऩे का अथक प्रयास किया जा रहा है जो कभी होने वाला नहीं है। तेजस्वी प्रसाद यादव आने वाले दिन का बिहार का मुख्यमंत्री अवश्य होंगे। आने वाले समय का मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि राष्टï्रीय राजनीति का चेहरा होंगे तेजस्वी प्रसाद यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *