पूरे बिहार में होगा सफाई कार्य ठप्प

पटना। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने पटना नगर निगम सहित अन्य निकायों के कर्मियों के साथ वार्ता की। वार्ता की जानकारी देते हुए बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधान सचिव को इस बात से अवगत करा दिया गया है कि सरकार स्थानीय निकायों के ग्रुप सी के कर्मियों की सेवा शर्तों, वेतन एवं पेंशन में बिना एकरूपता लाए यदि कार्यरत कर्मियों को राज्यस्तरीय संवर्ग में शामिल किया जाता है तो यह किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मोर्चा के नेताओं ने कहा कि स्थानीय निकायों में ग्रुप डी के पदों को समाप्त करने का मतलब वंचित एवं दलित समुदाय के लोग जो स्वच्छता अभियान के रीढ़ हैं उसे जीवन में कभी सरकारी नौकरी नसीब नहीं होगा। मोर्चा के नेताओं ने यह भी कहा कि आउटसोर्स कर्मियों के बारे में सरकार से एक स्पष्ट नीति बनाने की मांग की ताकि कंपनी अथवा ठेकेदार बदल जाए परंतु काम करने वाले उक्त कर्मी की सेवा 60 वर्ष की उम्र तक सुरक्षित रहना चाहिए। वार्ता में नगरपालिका प्रशासन निदेशालय के निदेशक सतीश कुमार सिंह एवं पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *