लाठी के बदौलत सरकार चला रहे नीतीश कुमार- जगदानंद

पटना। पंचायत समिति के सदस्यों व सचिवों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिला। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरता पूर्वक लाठी चलाई है उसका राष्ट्रीय जनता दल कड़ी भर्त्सना करता है। श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार लाठी के बदौलत चल रही है यह सरकार विधानसभा के अंदर भी लाठी चलवाती है और बाहर आम जनता एवं शांतिपूर्वक अपने मांगों को रखने वाले लोगों पर भी बर्बरता पूर्वक लाठियां चलवाती हैं। वहां घायल लोगों को पीएमसीएच में इलाज करवाने की सलाह देते हुए कहा कि सरकार लाठी चला कर घायल करती है परंतु घायलों का इलाज कराने से भी घबराती है।
पंचायत सचिव के लोगों ने एक मांग पत्र प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपकी वादों को सरकार तक पहुंचाने का काम राष्ट्रीय जनता दल करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव,राजेश पाल, इकबाल अहमद भी उपस्थित थे।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *