रेलकर्मियों की व्यापक सुविधा की व्यवस्था की जाय

पटना। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकांश भागों में रेलवे लाईन का दोहरीकरण तथा तिहराकरण किया गया। नये सेक्सन और नये स्टेशन बनाए गए नये साइडिंग खोले गए विद्युतीकरण किया गया लेकिन इसके बावजूद पुराने ही मानवरहित से काम करवाया जा रहा है जिससे काम का भाढ बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर रेल परिचालन में सुरक्षा नियमों के अनुपालन में समस्याएं आ रही है। इन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में कमचारियों की पदस्थापना की जानी चाहिए। ईसीआरकेयू हाजीपुर के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखी फेडरेशन की बैठक 28जुलाई से 30 जुलाई तक वर्चुअली की जा रही है। 29 को आम प्रतिनिधि सभा में ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा के द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान एस एन पी श्रीवास्तव ने लोको और र्टैफि क रनिंग कमचारियों लोको पायलट एवं गार्ड के लिए उच्च ग्रेड पे दिलाने के लिए प्रक्रिया तेज करने की बात रखी। इस बैठक में केंद्रीय कार्यालय पटना जंक्शन में अपने सहयोगियों के साथ अधिवेशन में शामिल हुए जिसमें केन्द्रीय नेता एस एस डी मिश्रा, मृदुला कुमारी, तबस्सुम पटना शाखा के शाखा सचिव संतोष कुमार,बिजय कुमार, युवा ज़ोनल सेक्रेटरी नीरज कुमार एवं ए के शर्मा उपस्थित हुए।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment