अगर आप खुद समझदार हैं तो किसी के भरोसे नहीं रहिये, इसलिये #STAY_HOME, #STAY_SAFE

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जो हालात उत्पन्न हुए हैं वह काफी चिंतनीय है।  पीएम मोदी खुद कई बार कह चुके हैं कि घर पर रहे। सभी टीवी चैनल कह रहे हैं कि “Stay Home”. लेकिन Public है कि मानती ही नही उन्हें घर पर रहने पर दिक्कत हो रही है। अगर ऐसा हीं रहा तो निश्चित तौर पर लॉक डाउन की अवधि बढ़ सकती है।

मनुष्य जाति का Nature है कि जो उसे मना किया जाता है वही वह करना चाहता है। जैसे ध्रुमपान करने वाले वस्तु पर लिखा होता है “Smoking is injurious to health” बावजूद इसके मनुष्य ध्रुमपान करता है।

सभी जानते है कि Corona एक जानलेवा वायरस और भयंकर महामारी है जिससे पूरा विश्व परेशान है, लेकिन भारतवासी इसे गंभीरता से लेने के बजे इसे पिकनिक जैसा महसूस कर रहे हैं। शायद इन लोग को पता नही की इस Corona वायरस से सभी देश के हाथ -पांव फूल गये। जितने भी Advance technology वाले देश है उनके हालात एक दम से खराब हो गए है जैसे कि अमरीका, चीन, इटली इत्यादि।

उसी प्रकार भारत देश मे जो राज्य Advance technology में आगे है उसी राज्य का हाल बहुत खराब है जैसे महाराष्ट्र, केरला, दिल्ली इत्यादि। ऐसे शायद आपको पता होगा कि साल 2012 के अनुसार बिहार की कुल आबादी 9.9 करोड़ है,अगर इसमे 5% को भी कोरोना पॉजिटिव हुआ तो कोरोना के मरीज के संख्या लगभग 5 लाख हो जायेगी और बिहार में कुल बेड संख्या है करीब 20 हजार।

इसलिए आप खुद समझदार होकर घर मे रहे क्योंकि यदि आप किसी के भरोसे हैं तो यह जान लीजिये कि आप मुसीबत में आ सकते हैं। सरकार के पास इसके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बात दु की कोरोना का इलाज बहुत महंगा है, आप सोच सकते है कि इसका जाँच का किट ही लगभग 4000-5000 के बीच मे आता है और बिहार में प्रतिदिन लगभग 600 व्यक्ति की ही जाँच हो पा रही है। इसलिए सरकार की बातों को गंभीरता से लेते हुए अपना बचाव खुद करें।
#STAY_HOME, #STAY_SAFE

संजीव सिन्हा (स्वतन्त्र लेखक)

Related posts

Leave a Comment