उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा स्मॉल उधोग पर जोड़ देने की जरूरत
युवाओं में है जोश, आने वाले समय में गांधी मैदान में भी कर सकते हैं सम्मिट – विकास वैभव
पटना। बिहार की राजधानी पटना के विद्यापति भवन में रविवार को स्टार्टअप समिट 2024 का आयोजन बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव द्वारा स्थापित लेटस इंस्पायर बिहार के द्वारा किया गया जिसमें पूरे बिहार से 300 से ज्यादा नए स्टार्टअप ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, आईपीएस विकास वैभव ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर अभियान के मोहन झा, ओपी सिंह, गार्गी चैप्टर की डॉक्टर प्रीति बाला भी उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने अभियान से जुड़े स्टार्टअप को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता देने की घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि इसी तरह के प्रयास से बिहार में रोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो पाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रति दूसरे राज्य वालों को नजरिया बदलने की जरूरत है । बिहार में क्या कुछ नहीं है । नौकरी पाने की ललक की जगह नौकरी देने का ललक पैदा करने की जरूरत है । बिहार बदल गया है बिहार से बाहर के उद्योगपति बिहार आये, सभी सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी । हम जब पढ़ाई कर रहे थे उस दौर में बिहार को प्रेरित करने वाला नहीं था विकास वैभव जी को सोशल मीडिया में 3 साल से फॉलो कर रहा हूँ और लेट्स इंस्पायर बिहार की गतिविधि को देख रहा हूँ । स्टार्टअप के लिए अच्छा कर रहे हैं । बिहार को प्रेरित करने वाले विकास वैभव जैसे जुझारू अधिकारी मिल गए हैं । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में केंद्रीय लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना विकसित भारत, विकसित बिहार को पूरा करने में यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा । उन्होंने आईपीएस विकास वैभव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उत्कृष्ट लोग ही समाज को बेहतर दिशा दे सकते हैं। बड़े उधोग की जगह छोटे उधोग को बढ़ावा देने की जरूरत है क्योंकि कम लागत में अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिल सकता है ।
लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आइपीएस विकास वैभव ने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत बिहार के हर जिले में 2028 तक 100 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली क्षमता का कम से कम पांच स्टार्टअप स्थापित करने की योजना है । उन्होंने बताया कि स्टार्टअप सम्मिट 2024 में बिहार के सभी जिलों से 300 से अधिक स्टार्टअप भाग ले रहे हैं। स्टार्टअप के प्रति जो लोगों का उत्साह दिख रहा है वह हिम्मत देता है । विकास वैभव ने कहा कि सपना है कि आने वाले आने वाले समय मे बिहार में लाखों की संख्या में स्टार्टअप हो और गांधी मैदान में स्टार्टअप सम्मिट का आयोजन हो । जहां सैकड़ों नहीं हजारों स्टार्टअप सामिल हो ।
अभियान के मुख्य समन्वयक उद्यमिता चैप्टर मोहन झा, निफ्ट भुवनेश्वर के निदेशक राजेश कुमार झा, फैब फाइव नेटवर्क के सीईओ अनिल कुमार झा, गियाक कैपिटल के ओमिका दुबे, एक्सीलरेट इंडिया के निदेशक नेहा शर्मा, मुख्य समन्वयक ओपी सिंह, सतीश गांधी, सोनू कुमार, अभियान के कोऑर्डिनेटर प्रभाकर कुमार राय, समन्वयक आशीष रंजन, सीएसआर अंजली झा, फर्निक्स के निदेशक रोहित सिंह, एंजल इंवेस्टर के प्रभाष निर्भय, पटनिया ग्रुप के राजीव रंजन यादव, आइबीएसईए के अंशुमान सिंह, अनूप नारायण सिंह ने भी भाग लिया। अभियान के सभी जिलों के कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित थे।
बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान वर्ष 2021 के 22, मार्च को बिहार के इमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के आह्वान पर प्रारंभ हुआ था । इसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो । शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों पर आधारित अभियान में मातृभूमि की समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेकर लघुवादों (जातिवाद, सम्प्रदायवाद, लिंगभेद इत्यादि) से उपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने की परिकल्पना है । आज लगभग 1,00,000+ व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से जुड़कर सकारात्मक योगदान समर्पित कर रहे हैं ।
अभियान का मुख्य फोकस बिहार में उद्यमिता का प्रसार करते हुए सफल उद्यमियों को स्थापित करना है। जैसा कि हम जानते हैं कि बिहार में विचारों की कमी नहीं है, बहुत से लोगों के पास नवीन और सही विचार हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे सफल नहीं हो पाए। इसके लिए अभियान के अंतर्गत उद्यमिता अध्याय बनाया गया था और इस पर काम करना शुरू किया गया था और आज देश भर तथा विदेशों से भी लगभग 10,000 से अधिक सफल उद्यमी लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के साथ जुड़कर स्वैच्छिक योगदान कर रहे हैं। अनेक सफल उद्यमी ऐसे समिट में समय-समय पर स्टार्ट-अप को सलाह देते रहते हैं। बिहार में उद्यमिता की क्रांति लाने के उद्देश्य से अनेक स्टार्टअप सम्मेलनों तथा वाइब्रेंट बिहार ग्लोबल काॅन्क्लेव का आयोजन पटना में वर्ष 2022 तथा 2023 में किया गया है । दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में वर्ष 2021 में बिहार उद्यमिता सम्मेलन तथा 2023 में बिहार विजन @ 2047 काॅन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया । दुबई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, पुणे और वडोदरा में भी बिहार संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों को अभियान के साथ जोड़ा गया है ।
अभियान के अंतर्गत बीते 3 वर्षों में बिहार के सभी जिलों में, भारत के प्रमुख महानगरों में तथा विदेशों में भी 1400+ कार्यक्रम आयोजित हुए हैं तथा बेगूसराय में 10 दिसंबर, 2023 को नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें 50,000+ व्यक्ति सम्मिलित हुए । आगे 1 दिसंबर, 2024 को सासाराम (रोहतास) में तृतीय, 8 दिसंबर, 2024 को छपरा (सारण) में चतुर्थ तथा 9 फरवरी, 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में पंचम बृहत जन संवाद मुक्ताकाश में निर्धारित है । चिकित्सकों द्वारा स्थापित जीवक अध्याय द्वारा आयोजित 200 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में 25,000+ वंचित व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं । महिलाओं द्वारा स्थापित गार्गी अध्याय द्वारा आज बिहार के 8 जिलों में वंचित विद्यार्थियों के लिए 15 गार्गी पाठशाला केन्द्रों पर निःशुल्क शिक्षादान समर्पित किया जा रहा है तथा वंचित महिलाओं के स्वरोजगार हेतु गार्गी कला कौशल केंद्रों तथा गार्गी कृत्या के माध्यमों से उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है ।