श्री साईं शिव कृपा मंदिर, कंकड़बाग के ऊपरी छत पर साईं बाबा के लेंडी बाग का हुआ शुभारंभ

आज दिनांक 15 अगस्त, 2023 को 77वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्री साईं शिव कृपा मंदिर, कंकड़बाग के ऊपरी छत पर वृक्षा रोपण के द्वारा साईं बाबा के लेंडी बाग का शुभारंभ मंदिर के सचिव राजेश कुमार डबलु के द्वारा हुआ।

इस अवसर  पर न्यासी चंचला कुमारी, अखिलेश कुमार सिंह, रतन कुमार सिन्हा, संजय कुमार रजक, कुमार नीरज एवं मनोज कुमार और साईं सेवा दल कार्यकर्ता गण साईं नंदन, सनी कुमार, सुमन, सुमित मिश्रा, वेंकटेश रंजन, राजेश सिन्हा, प्रीतम, सिंधु, शैलेश कुमार बंटी, संदीप, अभिषेक, बलराम,

सौरव जयपुरियर, चिराग साईनाथ, टुल्लू, अभिषेक सिंह राठौड़, असरफ खान, राकेश, हाजीपुर की वार्ड पार्षद श्रीमती नमिता सिन्हा, लाडो, कीर्ति राणा, अल्पना सिन्हा, सविता सिन्हा, रश्मि प्रकाश, वीणा शर्मा, रेखा, तारा, मनी, किरण, सविता, रश्मी, माधवी सिंह, रश्मी कुमारी एवं ममता सिन्हा भी शुभ कार्य मे शामिल हुए ।

बताते चले की राजेश कुमार डब्लू ने बाबा से प्रेरित होके लेंडी बाग शिरडी के तर्ज पर कंकड़बाग साईं मंदिर में भी आज के दिन शुरुवात किया | यह कार्यक्रम बिनीता कुमारी एवं नवनीत विजय के अगुआई में सफलता पूर्वक आरंभ किया गया ताकि बाबा के द्वारा किए गए कार्य को सफलीभूत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *