निर्वाचक सूची को आधार से जोडऩे के लिए आज लगेगा विशेष कैंप

पटना। निर्वाचक सूची में आधार को जोडऩे एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के लिए पटना जिला में आज विशेष कैम्प का आयोजन हो रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीए पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया है कि इस तिथि को सभी मतदान केन्द्र.स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ अपने अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में घर घर भ्रमण कर गरूड़ ऐप के माध्यम से निर्वाचकों का आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण का कार्य करेंगे। विशेष कैम्प का आयोजन 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराहन तक किया जायेगा।

सभी निर्वाचकों से जिला प्रशासन की अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण कार्य में रुचि लें एवं बीएलओ को अपेक्षित सहयोग करें। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि नए निर्वाचकों विशेषकर युवा मतदाताओं के लिए सुनहरा मौका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 प्लस वर्ष के युवाओं के लिए अग्रिम आवेदन की सुविधा दी गई है। 1 अक्टूबर 2022 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही हो वे भी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।

पहले 1 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को नामांकन के लिए अगले वर्ष के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी और वे बीच की अवधि में हुए चुनावों में भाग लेने में सक्षम नहीं हो पाते थे परन्तु भारत निर्वाचन आयोग के नये प्रावधानों के अनुसार उन्हें साल में चार मौका मिलेगा। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। त्रुटिहीन मतदाता सूची हमारे उन्नत प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा।

Related posts