पटना। स्मार्ट बाजार, भारतीय परंपराओं और पर्व पर लोगों के आस्था का पूरा ध्यान रखती है। अभी मौका सूर्योपासना के महान पर्व छठ का है। लोक आस्था का यह महापर्व छठ बिहार एवं झारखंड के कोने-कोने में मनाया जाता है। इस महापर्व में लोग उगते सूर्य के पहले अस्त होते हुए सूर्य की पूजा करते हैं। यह अपने आप में अनूठी परंपरा है। स्मार्ट बाजार ने बिहार-झारखंड के सारे स्टोर्स में छठ महापर्व के लिए विशेष व्यवस्था की है। इसके लिए अलग से जोन ही बनाया गया है। इन स्टोर्स में छठ पूजा से संबंधित तमाम सामग्रियां उपलबध कराई गई है। स्टोर्स में पवित्रता का पूरा ध्यान रखा गया हैं, यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों को भी शुद्धता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। स्टोर्स में पूजन की सारी सामग्रियां बाजार से कम मूल्य में उपलब्ध कराई गई है। इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी उपलब्ध कराए गए हैं। विशेष जोन पर मिट्टी का चूल्हा 125 रु., केला का घार 489 रु., सूप 70 रु., दौरा 160 रु., चावल, गेंहू, दूघ – दही, गुड़, फल इत्यादि पूजा की सम्पूर्ण सामग्रियां उपलब्ध हैं।
Related posts
-
घर-घर डिजिटल शिक्षा पहुंचाएगी इंडस टावर्स लि. की डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन वैन
झारखंड सरकार की सचिव विप्रा भाल ने किया वैन का उद्घाटन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों... -
बालिकाओं के अनैतिक व्यापार के विरुद्ध जन जागरुकता के उद्देश्य से शार्ट फिल्म ‘अंधेरे में एक किरण’ की शूटिंग पूरी
छपरा 03 दिसम्बर 2024। डालसा सारण द्वारा सारण पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रस्तुत... -
कैंसर का अब लगेगा जल्द पता, स्ट्रैंड के नए जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर की हुई शुरूआत
• स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। • 33,000 वर्ग फीट...