दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर पुलिस चौकी के सामने मार्केट में शुक्रवार सुबह एक फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई। आग के विकराल रूप ने पास की तीन दुकानों को भी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने दुकानदारों और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। तब तक स्थानीय लोगों ने भी आग बुझने की कोशिश करते रहे।

मौके पर पहुंची छह दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फास्ट फूड दुकान के मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उनकी दुकान में करीब 5 लाख का नुकसान हुआ।

पास की ड्राई फ्रूट की दुकान के मालिक मोहम्मद अजहर को सुबह 7 बजे घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया की उनकी दुकान में 2 लाख का नुकसान हुआ। फल दुकानदार फेकू चौधरी को 50 हजार और जनरल स्टोर के मालिक गुलाब चौधरी को ढाई लाख का नुकसान हुआ।
