अकबरपुर/नवादा :- जिले से शुक्रवार को यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है।
शादी का झांसा देकर,लगातार यौन शोषण
जानकारी अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बजार स्थीत मुस्लिम टोला का रहनेवाला युवक मो. रीजवान , पिता मो कुर्बान तकरीबन 8 महीने पहले युवती क़ो शादी का झांसा देकर उस दिन से आज तक लगातार यौन शोषण करता रहा जब युवती ने युवक पर शादी का दवाब बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत अकबरपुर थाना में कर दी।
सुने पीडिता का आरोप
विज्ञापन