विद्याकुल ने टॉपर्स छात्रों के लिये किया संकल्प महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन

पटना, : बिहार के ऑनलाइन शिक्षण संस्थान विद्याकुल ने पटना के विद्यापति भवन में संकल्प महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्याकुल ने अपने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले राज्य स्तर एवं जिला स्तर के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के संचालक तरुण सैनी एवं अरुण सर मौजूद रहे जिन्होंने सम्मानित होने वाले छात्रों को उनके स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिये प्रोत्साहित करते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम के लिये बधाई दी।

संस्थान द्वारा बच्चों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार के रूप में मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकद इनाम राशि एवं साइकिल दिये गये, जिनका उद्देश्य गरीब तबके के बच्चों को वर्तमान शिक्षा व्यवस्था से जुड़ने एवं नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रेरित करना था।
इस अवसर पर विद्याकुल के संस्थापक तरुण सैनी ने कहा कि बिहार के बच्चे देश-दुनिया में अपना नाम स्थापित करें, इसी सोच के तहत हमने विद्याकुल की शुरुआत की थी।

हमारे शिक्षकों के द्वारा दिये गये बेहतरीन प्रशिक्षण एवं छात्रों की मेहनत का परिणाम है कि बड़ी संख्या में हमारे संस्थान से जुड़े छात्र बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर्स बने हैं।
इस अवसर पर उन्होंने टॉपर्स छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह उम्मीद जताया कि आने वाले दिनों में और भी अधिक संख्या में बच्चे संस्थान के प्रति अपना भरोसा जताएंगे और इसी तरह संस्थान के साथ राज्य का नाम आगे बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे, जिसमें राज्य के शीर्ष 10 टॉपर्स में सात विद्याकुल के छात्र हैं। इसके अलावा संस्थान के 22 छात्र जिला टॉपर बने। परीक्षा में विद्याकुल के 38 जनपदों में 1722 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिहार के 13000 से अधिक बच्चों ने विद्याकुल एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त किया जिनमें 7 छात्रों ने प्रदेश स्तर पर , 57 छात्रों ने जिला स्तर पर और 272 छात्रों ने विद्यालय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त किया।
इस वर्ष विद्याकुल एप्लीकेशन में 70000 छात्रों ने मुफ्त शिक्षा प्राप्त की। संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में साइंस एवं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का दबदबा रहा, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक छात्राओं की भागीदारी रही। इस परिणाम के साथ विद्याकुल बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक टॉपर्स देने वाला एजुकेशन सिस्टम बन गया है।
विद्याकुल , बिहार का ऐसा यूट्यूब चैनल बन गया है जिसमें 10 लाख से ज्यादा छात्र जुड़े हैं, जो नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में आये बेहतरीन परिणाम के बाद इस संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।

Related posts

Leave a Comment