पटना। दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार ने संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया है। दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में दिसम्बर माह- 2021 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले उन्नीस रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया । अभियंत्रण विभाग के सत्रह (17) कर्मी एवं कैरेज तथा वैगन विभाग के दो कर्मी शामिल हुए। इन रेलकर्मियों द्वारा रेल फ्रैक्चर,हॉट एक्सेल को समय रहते देखा गया जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने, पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों के सजगता, कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार
