सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का किया गया समापक भुगतान

पटना। पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल द्वारा जनवरी- 2022 माह में  81 सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों का दानापुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में समापक भुगतान एवं विदाई दिया गया। इसमें रेल सेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किये। वही डीआरएम ने उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के स्वस्थ्य एवं समृद्ध जीवन की कामना की तथा कहा कि रेल प्रशासन भविष्य में भी आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कार्मिक व लेखा विभाग के द्वारा समय से किये गए समापक भुगतान के लिए भी सराहना की। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) सहित अन्य शाखा अधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *