पटना, रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा होटल चाणक्य में “डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार” का आयोजन किया गया जिसमें बिहार झारखंड के लगभग 200 रोटेरियन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की अध्यक्षा प्रियका कुमार के स्वागत भाषण एवं शामोली और वेदिका के गणेश वंदना तथा रोटरी पटना की महिलाओं द्वारा प्ले कार्ड से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन राजीव पोखरैल ए आर सी ने मेंबरशिप से जुड़ी हुई कई अहम जानकारी उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व जिलापाल प्रमोद कुमार ने भी मेंबरशिप से जुड़े जानकारी उपलब्ध कराएं। मंडल 3250 के जिलापाल रोटेरियन संजीव ठाकुर ने रोटरी में नए मेंबर के प्रवेश पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।
पूर्व जिला पाल रोटेरियन डॉ आर भरत द्वारा आज के दिन एवं रोटरी 3250 के लक्ष्य के विषय में बताया गया। कार्यक्रम का समापन रोटी पटना के अध्यक्ष निर्वाचित रोटेरियन सुनील कुमार रावत के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।
उक्त मौके पर क्लब के सचिव अजीत कुमार कोषाध्यक्ष अंजू शर्मा सेमिनार के चेयर सी बी शर्मा रमेश चंद्र पूर्व अध्यक्ष में अखिलेश कुमार शशि भूषण बी सी श्रीवास्तव सुधीर गुप्ता राजेश अग्रवाल टी के सिन्हा जी सी गांधी उपस्थित थे। साथ में क्लब के कई महिला एवं पुरूष सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति थी।कार्यक्रम बहुत ही सफल था। बिहार झारखंड से आए सभी लोगो ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की।