पटना, रोटरी क्लब ऑफ पटना के नए सत्र का आगाज वृक्षारोपण के साथ किया गया साथ ही क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रियका कुमार सचिव अजीत कुमार कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्षा अंजू शर्मा समेत बोर्ड के सभी सदस्यों ने अपना कार्यभार संभाला।
रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा नए सत्र मे “रोटरी सेवा सप्ताह” का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जनकल्याण से जुड़े हुए कई कार्य जैसे वृक्षारोपण रक्तदान कैरियर काउंसलिंग स्वास्थ्य जांच शिविर जरूरतमंदों को भोजन कराना इत्यादि कराए जाऐंगें। इसी कड़ी में आज डॉक्टर्स डे चार्टर्ड अकाउंटेंट डे एवं आर्किटेक्ट डे का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के द्वारा लगभग 20 डॉक्टर्स चार्टर्ड अकाउंटेंटस एवं आर्किटेक्ट को सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर रोटरी बिहार झारखंड के पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ एल बी सिंह, डॉ सी खंडेलवाल,क्लब के पूर्व अध्यक्ष सी. बी.शर्मा, के के वर्मा ,अचलेश नंदन ,मिथिलेश मंडल, रमेश चंद्र, वी पी रश्मि कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।