24 जनवरी को राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठï मनाएगी कर्पूरी जयंती

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राजद अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बिहार विधान परिषद सदस्य सह आरक्षण कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो डॉ रामबली सिंह चंद्रवंशी ने किया। प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी दिनेश पाल ने बताया कि उपर्युक्त बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह के सम्बंध में विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि जननायक कर्पूरी जयंती पखवाड़ा के तहत प्रत्येक जिला व प्रखण्ड में कर्पूरी जी की जयंती मनाई जाए और 24 जनवरी 2022 को पटना में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से भव्य जयन्ती समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रत्येक जिला व प्रखण्ड के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।         डॉ दिनेश पाल ने आगे बताया कि अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ शीघ्र ही अपने प्रदेश, जिला एवं प्रखण्ड के पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा। साथ ही प्रकोष्ठ के जिला समितियों की समीक्षा की गई और  मजबूती हेतु जरूरी निर्देश दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि तत्काल जिला व प्रखण्ड की कमिटियों को मजबूत करें और जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर जननायक के जीवनवृत्त और अतिपिछड़ा समाज से संबंधित पर्चा वितरित करें। कार्यक्रम में कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह, अनिता देवी, अधिवक्ता हरेराम राय, विमल मालाकार, जय नारायण राव, अधिवक्ता शिवलाल साहनी, महानंद विभु, दिनेश पाल, विनोद चंद्रवंशी, उपेन्द्र चंद्रवंशी, देवराज पाल, आशीष चंद्रवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *