महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए आतंक का माहौल बना रही भाजपा-राजद

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रायोजित तरीके से बिहार में आतंक का वातावरण बनाया जा रहा है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार अनाज पर भी टैक्स लगाया गया है। जिसका सीधा असर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर पडऩे जा रहा है। यही स्थिति बेरोजगारी को लेकर है । रोजगार के अवसर लगाकर घटते जा रहा है। इससे बड़ी बात और क्या होगी कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी अनाजों पर लगाए गए टैक्स को सही ठहराने के लिए निर्लज्जतापूर्वक तर्कहीन बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि जिस जीएसटी कौंसिल की बैठक में अनाजों पर टैक्स लगाने का निर्णय हुआ है उसमें कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम सरकार के वित्त मंत्री भी शामिल थे। इतने दिनों तक मंत्री, विधायक और सांसद रहने वाले मोदी जी को यह भी नहीं पता है कि ऐसे बैठकों में निर्णय बहुमत से लिया जाता है और केन्द्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी कौंसिल में बहुमत केन्द्र सरकार के पक्ष में है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए इस टैक्स से ध्यान भटकाने के लिए सुनियोजित तरीके से बिहार में आतंकवाद का हौवा खड़ा किया जा रहा है जिसका दुष्प्रभाव अब बिहार जैसे धार्मिक सहिष्णु प्रदेश में धार्मिक उन्माद के रूप में दिखाई भी पडऩे लगा है। यदि इसमें सच्चाई है तो इसके लिए पुरे तौर पर गृह विभाग दोषी है और नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री को अपनी नाकामी स्वीकारते हुए इस्तीफ ा दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *