पुण्यतिथि पर याद किए गए लिमये

पटना। राजद के प्रदेश कार्यालय में महान समाजवादी नेता एवं चिंतक मधु लिमये की पुण्यतिथि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वृषिण पटेल की अध्यक्षता में मनायी गई। इस अवसर पर मधु लिमये के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मधु लिमये महान प्रखर समाजवादी नेता एवं चिंतक थे। वे ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ थे। वे जीवन भर गरीबों, दलितो, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए आवाज उठाते रहे। वे संसदीय परम्परा के ज्ञाता थे। उनका गोवा मुक्ति आन्दोलन में सर्वाधिक योगदान था। एक प्रखर सांसद के रूप में उनका योगदान भारतीय राजनीति में अमर रहेगा। राष्ट्रीय जनता दल उनकी नीति और सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है।

इस अवसर पर मधु लिमये के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, बिनू यादव, राजनीति प्रसाद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, मदन शर्मा, धर्मेन्द्र पटेल, ई0 अशोक यादव, निर्भय अम्बेदकर, प्रो0 कुमार चन्द्रदीप, अरूण कुमार यादव, ई0 नागेश्वर प्रसाद, राकेश रजक, दिलीप कुमार, दिवाकर अमित पटेल, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य कार्यकत्र्ताओं ने मधु लिमये साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *