पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव सह जेडआरयूसीसी सदस्य शोएब कुरैशी, अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी पांडेय, उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ शर्मा, विजय कुमार सिंह, सचिव महेंद्र प्रसाद, राजीव रंजन उर्फ बबलू तिवारी एवं अन्य सदस्यों ने रेल मंत्री से मांग किया है कि वरीय नागरिकों को ट्रेन से यात्रा के दौरान मिलने वाली छूट को जल्द से जल्द पुनर्बहाल किया जाए।
वरीय नागरिक कोई पेंशन के सहारे तो कोई अपने सहारे जीवन यापन कर रहे है। उनलोगों का जीवन काफी मुश्किल से कट रहा है। ऐसे समय में उनको यात्रा के दौरान छूट मिलती है तो बहुत बड़ी राहत होगी। वरीय नागरिकों का कहना है की अगर ये सुविधा पुनर्बहाल नहीं की किया गया तो कोई भी कदम हमलोग उठाने को बाध्य होंगे।