क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक का आयोजन

पटना।  पूर्व मध्य रेल द्वारा 14 सितंबर से 24 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा-2021 का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यालय, हाजीपुर में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 71वीं बैठक आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ने राजभाषा प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार संतोषप्रद है तथापि कई और कार्य किए जाने हैं।उनका कहना था कि पूर्व मध्य रेल “क” क्षेत्र में स्थित है और क्षेत्रीय बैठक एक अहम बैठक है।
  इसमें सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों को उन्होंने निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में राजभाषा के कार्य पर विशेष ध्यान दें। यहाँ सभी लोग हिंदी जानते हैं और इसमें कोई त्रुटि या कारण मान्य नहीं होगा. उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने संबंधित विभाग के औचक निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी 10 अक्टूबर 2021 के बाद से निरीक्षण कार्य शुरू करें। जून, 2021 तिमाही के अनुसार मुख्यालय, हाजीपुर स्थित सिगनल विभाग को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाप्रबंधक महोदय द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चलशील्ड प्रदान किया गया जिसे प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सह मुख्य राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार ने प्राप्त किया।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *