कड़ाके की ठंड के लिए रैनबसेरा तैयार

पटना। पटना में ठंड ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ ही परेशानी उन लोगों के लिए बढ़ गई है जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है।

पटना नगर निगम की तरफ से ऐसे लोगों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे की है। महापौर सीता साहू, डिप्टी मेयर रजनी देवी एवं बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सिस्टर डॉरोथी फर्नांडिस द्वारा रैन बसेरे का विधिवत उद्घाटन किया गया।

आधुनिक सुविधाओं से लैस इस रैन बसेरा में कुल 30 बेड लगाए गए हैं। लोगों को नि:शुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी बेड पर गद्दे, तकिया और रजाईयों के अलावा मच्छरदानी की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ हैं सभी रैन बसेरों में अग्निशामक यंत्र भी रखा गया है। इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है।

शहर के कई इलाकों में अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया जा रहा है। सभी रैन बसेरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। बेड के बीच दूरी रखी गई है। ठहरने वाले लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा।

राजधानी के पटना सिटी आरओबी के नीचे, वैशाली गोलंबर, बहादुरपुर फ्लाईओवर के नीचे, सचिवालय नया गेट नबंर 3 के पास, गांधी मैदान गेट नंबर 4 के पास, मौर्या होटल के सामने, मलाही पकड़ी, करबिगहिया में रैनबसेरों की शुरुआत की जा रही है।

इसके साथ ही पटना नगर निगम के स्थाई रैन बसेरे में खाने एवं रहने के इंतजाम किए गए है। इसके तहत लोगों को गाय घाटए कुनकुन सिंह लेनए सैदपुर नहर रोड एवं मैग्डोनल्ड गोलंबर के पास स्थित रैन बसेरे में भी ठंड को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है।

पटना नगर निगम द्वारा 15 रूपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था के तहत भामाशाह फाउंडेशन के तीसरे भोजनालय का दूध मार्केट के पास उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *