राहत- सासंद रामकृपाल यादव की मांग को मिली मंजूरी, बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में 500 बेड का कोविड अस्पताल होगा शीघ्र चालू

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का कोविड अस्पताल शीघ्र चालू किया जाएगा।इस बाबत सांसद रामकृपाल यादव ने गुरुवार को लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पत्र के माध्यम से यह मांग प्रमुखता से की थी।

सासंद  यादव के अनुसार उनके अनुरोध पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इसे स्वीकृति प्रदान कर दिया गया। गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना महामारी को लेकर अस्पतालों में जगह मिलना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में यह कदम थोड़ी राहत पहुंचायेगा।

सासंद रामकृपाल यादव ने उनकी मांग को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह एवं राजनाथ सिंह का आभार जताया है।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने खुद फोन कर मुझे इसकी जानकारी दी है। 500 बेड के इस कोविड अस्पताल के चालू हो जाने से कोरोना मरीजों को काफी सहूलियत होगी।

Related posts

Leave a Comment