ओटीटी और डिजिटल एरा में भी किसी फिल्म का सिनेमाघरों में लगातार 51 वें दिन हाउसफुल जाना आसान नहीं रह गया। खास कर भोजपुरी इंडस्ट्री में जहां आज सिनेमाघरों की ओर दर्शक का रुझान कम हुआ है, लेकिन ऐसे में भी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और सुपर हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ ने ये कारनामा कर दिखाया है।
इस फिल्म का बिहार के सिनेमाघरों में आज 51 वां दिन है। यह दर्शकों के डिमांड और वितरक निशांत उज्ज्वल की कुशलता से संभव हुआ है। ऐसा फिल्म के जानकार मानते हैं। निशांत उज्ज्वल इस फिल्म के निर्माता भी हैं, जिन्होंने अनंजय रघुराज के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म की सफलता ने ये भी साबित कर दिया है कि प्रदीप पांडेय चिंटू आज दर्शकों की पहली पसंद हैं। युवाओं में उनकी कमाल की फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि थियेटर में युवा की शानदार भीड़ नजर आ रही है।
वहीं, फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्ज्वल ने कहा कि जब फिल्में अच्छी बनेगी, तो लोग उसे पसंद करेंगे और सिनेमाघरों तक आएंगे। यह आज हमारी फिल्म ने साबित किया है। हमारी फिल्म आज बिहार में 51 वें दिन में पहुँच गई है। इसके अलावा फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ मुंबई, दिल्ली, यूपी, झारखंड, नेपाल, पंजाब और बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के समानांतर जितनी भी फिल्में आईं हैं, उसमें हमारी फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ 15 जुलाई को बिहार – झारखंड में रिलीज हुई। 29 जुलाई को यूपी – दिल्ली में, फेस्टिवल वीक 12 अगस्त रक्षाबंधन व 15 अगस्त को मुंबई और गुजरात में रिलीज हुई। अभी बिहार के साथ नेपाल और पंजाब में फिल्म चल रही है।
फिल्म को मिली इस सक्सेस के बाद बतौर निर्माता निशांत ने इंडस्ट्री के फिल्म मेकर्स से अपील की कि वे फिल्म को प्रॉपर रिलीज करें। फिल्म सिनेमाघरों में ही चलती है, तो फिल्म का मतलब होता है। टीवी और दूसरे प्लेटफ़ॉर्म का और मतलब है। लेकिन फिल्म थियेटर में रिलीज हो और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करे, तभी फिल्म बनाने की सार्थकता है।
आपको बता दें कि यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा प्रस्तुत रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी और श्वेता म्हरा के साथ चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता, अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्वेवदी फिल्म में मुख्य भूमिका में मुख्य भूमिका में हैं। संगीतकार छोटे बाबा व साजन मिश्रा हैं। डीओपी प्रकाश और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। गीत प्रेम सागर सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, छोटू यादव, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं। डीओपी प्रकाश हैं। एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता का है।