पटना, 27 अगस्त बिहार के मृत्युंजय विजेता ने जूनियर +76 किलोग्राम मे पदक जीतकर भारत को गौरवांवित किया।
इंडिया टीम के कोच हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि 20 से 24 अगस्त को थाइलैंड के फुकेट में थाइलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में थाईलैंड को 5-3 से हराकर कांस्य पदक पर क़ब्ज़ा कर लिया।
वही प्राचीर राज थाईलैंड, फिलीपिंस, को हराते हुए कवार्टर फ़ाइनल राउंड में सिंगापूर से हारकर 1 पॉइंट से मेडल से चूके वहीं विशाखा भी 1 प्वाइंट के लिए मेडल से चुकी कोच हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसे लेकर बिहार में खुशी का माहौल है।
स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष रेनसी अभय कुमार अतुल, महासचिव रेनसी पंकज कांबली, कोषाध्यक्ष रेनसी सूरज कुमार ने सभी खिलाड़ियों और कोच हर्ष कुमार सिन्हा को बधाई है।