कविता- भारत माता के हुआ मन में आज मलाल

भारत माता के हुआ, मन में आज मलाल ।
जनरल रावत-सा नहीं, जन्मे फिर से लाल ।।
●●●

लाज तिरंगें की रहे, बस इतना अरमान ।
मरते दम तक मैं रखूँ, दिल में हिन्दुस्तान ।।
●●●

सरहद पर जांबाज़ जब, जागे सारी रात ।
सो पाते हम चैन से, रह अपनों के साथ ।।
●●●

मैंने उनको भेंट की, दिवाली और ईद ।
जान देश के नाम जो, करके हुए शहीद ।।
●●●

आओ मेरे साथियों, कर लें उनका ध्यान ।
शान देश की जो बनें, देकर अपनी जान ।।
●●●
सत्यवान सौरभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *