PM मोदी देश को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दी गई है। इसीलिए इसे बेहद खास अवसर के रूप में भी देखा जा रहा है। दरअसल, यह पहला मौका है, जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होने जा रहा है।

मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे PM

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम सुबह करीब 10:30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और वहां आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

इन पांच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM

पांच वंदे भारत ट्रेनों में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

किन्हें मिलेगा लाभ ?

उल्लेखनीय है कि रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ने का कार्य करेगी। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा इत्यादि पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। यह ट्रेन इस रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट और तेज होगी। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी।

बुंदेलखंड क्षेत्र से भोपाल की कनेक्टिविटी में होगा सुधार

वहीं खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) से मध्य क्षेत्र (भोपाल) की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा। यह ट्रेन मार्ग पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन से लगभग दो घंटे तीस मिनट तेज होगी।

गोवा, बिहार और झारखंड को मिलेगी पहली बार वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी

मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यह यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी।

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों – धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ होगा। यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज होगी।

पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए बनेगी वरदान

हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी। दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यह लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट की यात्रा का समय बचाने में मदद करेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा भी करेंगे और आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी आदिवासी और लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और गांव में रात्रिभोज भी करेंगे।

Related posts

Leave a Comment