प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही लूट के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष माले ने दिया धरना

जमुई. प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे लूट के खिलाफ आज जिला समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले ने एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले के चकाई प्रखंड सचिव मनोज कुमार पांडे ने कहा की चकाई प्रखंड के ढ़डवा पंचायत के दर्जनों लाभुकों से आवास सहायक राकेश कुमार ने लाखों रुपया सरकारी खर्च के नाम पर ठगी कर लिया. जिसके कारण दर्जनों लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा दिया गया आवास अभी तक पूरा नहीं हो पाएगा और गरीब आज भी झुगी झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर है.

मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा की नीतीश और मोदी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, वही संपूर्ण जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर सरकारी मुलाजिम लाखों लाख रुपया गरीब जनता से ठगी कर ले जा रहे हैं और जिला प्रशासन मौन बैठी है. वही भाकपा माले छात्र संगठन आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा की खैरा प्रखंड के माँगोबन्दर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वैसे लोगों को दिया गया है जिनको पहले से ही पक्के मकान है. वैसे व्यक्तियों से आवास सहायक पैसा लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है. भाकपा माले पहले भी इस सवाल को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसकी जांच की मांग की लेकिन अभी तक उस पर कोई करावई नही हुई.

वही मौके पर उपस्थित सोनो प्रखण्ड सचिव बासुदेव राय ने कहा कि सोनो प्रखण्ड के छुछुनरिया पंचायत के ढाको टॉड गांव के दर्जनों लाभुक से वही के वार्ड अध्यक्ष विष्णुदेव पंडित द्वारा लाखों रुपए का ठगी कर लिया गया है. धरनार्थी के मांगपत्र लेने धरना स्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने धरना पर बैठे लाभुकों से बात किया और कहा की आपके मांगपत्र में जो भी डिमांड है उससे संबंधित पदाधिकारियों को दिया जाएगा और उसकी जांच करा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा,,धरना में उपस्थित लाभुक मुकेश राय, बैजू राय, बतासवा देवी, आशा देवी ,चानो देवी, उर्मिला देवी, सलीम अंसारी, सीवन राय, मूर्ति देवी, गर्मि देवी शंकर, चिंतामन पुजहर, मुन्नी देवी, शांति देवी, मुरली देवी, कौशल्या देवी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

प्रभाकर मिश्रा, जमुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *