जनता के मुद्दों पर घिर रही सरकार- तेजस्वी

पटना। राजद विधानमंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभी विधायकों व विधान पार्षदों से कहा कि सरकार द्वारा सवालों का जवाब नहीं मिल रहा है। राजद विधायक सुरेन्द्र यादव के आवास पर आयोजित बैठक में तेजस्वी ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस पर अधिक से अधिक महिलाओं को सदन में बोलने का मौका दिया जाएगा। आज से विधान सभा तथा कल से विधान परिषद में बजट पर चर्चा होगी इसके लिए सभी विधायकों व विधानपार्षदों को पूर्व से ही तैयारी कर रहना है। पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को विधानसभा तथा विधान परिषद में पुरजोर उठाना है। सताधारी दल के नेताओं ने यह अफवाह फैलायी कि इस व्यवस्था को राज्य की राबड़ी सरकार द्वारा समाप्त किया गया है जबकि हकीकत कुछ और ही है। पुरानी पेंशन प्रणाली को राष्टï्रपति शासन के दौरान ही समाप्त किया गया था न कि राबड़ी सरकार द्वारा समाप्त किया गया है। इस अवसर पर राजद नेता शिवानंद तिवारी, वृषिण पटेल, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, श्याम रजक सहित तमाम विधायक व विधान पार्षद मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment