पटना : जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैंबर द्वारा पटना के ज्ञान भवन में आयोजित भारत की अग्रणी प्रदर्शनी इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर राजधानीवासिओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहाँ मलेशिया, अफगानिस्तान, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश सहित दस देशों के अलावा भारत के 12 राज्यों की कलाकृति लोगों को लुभा रही है।
मेले के आयोजक ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 25000 से अधिक अद्वितीय उत्पाद मौजूद हैं जिसमें से करीब 30 – 40 प्रतिशत सामान भारत में पहली बार आया है। इस मेले में बांग्लादेश की जामदानी साड़ियां, अफगानिस्तान के मेवे, दुबई के परफ्यूम, मलेशिया के फाउंटेन, सिंगापुर, तुर्की एवं लेबनान के गैलरी, ईरान के ज्वेलरी, बैंकॉक के बैग्स कलेक्शंस सहित बंगाल के डिज़ाइनर लैंप, दिल्ली के फर्नीचर, मेरठ के खादी कपड़े, मुंबई के डिज़ाइनर कपड़े, कॉस्मेटिक्स, जूते, श्रृंगार और सजावट की वस्तुएं सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से एक प्रदेश के उत्पाद को दूसरे प्रदेश तक पहुंचाने में मदद मिल रही है। 4 मार्च से 13 मार्च 2022 तक चलने वाला यह प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा।