लोक शिकायत के द्वारा लोगों को मिल रहा त्वरित न्याय, शिकायतों का हो रहा ससमय निवारण

  • भोजपुर,रोहतास, बक्सर जिले के मामलों की हुई सुनवाई।
  • टीडीएस की कटौती कर  ससमय रिटर्न फाइल करें अन्यथा होगी कार्रवाई।
  • डीएम/डीपीजीआरओ/ एसपीजीआरओ को लोक शिकायतों की नियमित सुनवाई करने तथा जनता की शिकायतों का वास्तविक निवारण करने का दिया निर्देश।
  • लोक शिकायत के द्वारा लोगों को मिल रहा त्वरित न्याय, शिकायतों का हो रहा ससमय निवारण।
  • लोक प्राधिकारों को शिकायतों के प्रति संवेदनशील तथा जनता के प्रति जवाबदेह होकर शिकायतों का ससमय एवं वास्तविक निवारण करने का दिया निर्देश।

प्रथम अपीलीय प्राधिकार- सह- प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत 11मामलों की सुनवाई की गई तथा उसका निवारण किया गया। आज की सुनवाई में  रोहतास जिला के 4, बक्सर के 4  एवं  भोजपुर जिला के 3 मामले की सुनवाई हुई। उन्होंने प्रत्येक मामले की सुनवाई करते हुए लोक प्राधिकार एवं परिवादी का पक्ष प्राप्त कर विधि सम्मत आदेश निर्गत किया।

मामला 1 

भोजपुर जिला के अंतर्गत परिवादी खगौल डाटा सॉल्यूशन पटना द्वारा दर्ज मामले की सुनवाई की गई। उल्लेखनीय है कि भोजपुर मे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर योजना  के किये गये कार्य के उपरांत हुए भुगतान के परिप्रेक्ष्य में आयकर  5.50 लाख रुपए  की कटौती निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भोजपुर द्वारा किया गया किंतु निदेशक द्वारा राशि की कटौती कर रिटर्न फाइल नहीं की गई जिसके कारण खगौल डाटा सॉल्यूशन एजेंसी के टैन पर वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत की गई कटौती की राशि प्रदर्शित नहीं हुआ तथा वे ससमय लाभ लेने से वंचित रहे। इस मामले को लेकर एजेंसी खगौल डाटा सॉल्यूशन द्वारा लोक शिकायत निवारण के तहत प्रथम अपील में मामला दर्ज किया गया। मामले की सुनवाई करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी  को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक को रिटर्न फाइल करने हेतु निदेश देने का आदेश दिया है। साथ ही आयुक्त ने  प्रमंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्यालय द्वारा टीडीएस की कटौती कर ससमय रिटर्न फाइल करें ताकि लाभान्वितों को फायदा हो।

मामला 2

रोहतास के राजीव रंजन द्वारा निबंधन के प्रयोजन हेतु चालान के माध्यम से बैंक में जमा की गई राशि की वापसी के संबंध में लोक शिकायत के तहत प्रथम अपीलीय आवेदन दर्ज किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा जिलाधिकारी रोहतास को 20 दिनों के भीतर राशि वापसी हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।

मामला 3

रोहतास जिला के परिवादी सौरभ तिवारी द्वारा धान अधिप्राप्ति में बरती गई अनियमितता तथा बक्सर जिले में  परिवादी गोपाल प्रसाद ने पैक्स करहसी द्वारा गेहूँ खरीद नहीं किए जाने की शिकायत की गई। दोनों  मामले की सुनवाई करते हुए आयुक्त ने संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां पटना प्रमंडल को दोनों मामले  10 दिनों के अंदर जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया।

सुनवाई के क्रम में उपनिदेशक खाद्य धीरेंद्र झा उपनिदेशक जनसंपर्क प्रमोद कुमार प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत कोषांगअनुमेहा सहित कई अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।

उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में उर्दू पढ़ने लिखने की अभिरुचि एवं क्षमता विकसित करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उर्दू भाषा के प्रति छात्र-छात्राओं में अभिरुचि पैदा करने हेतु सरकार की महत्वपूर्ण , प्रासंगिक एवं प्रभावशाली योजना के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को लाभान्वित होने की आवश्यकता पर बल दिया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि पाठक ने विभागीय निर्देश के आलोक में मैट्रिक इंटर एवं स्नातक स्तर के प्रतिभागियों के लिए आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं प्रोत्साहन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। समाहरणालय सभागार में मैट्रिक एवं समकक्ष इंटर एवं समकक्ष तथा स्नातक एवं समकक्ष स्तर के प्रतिभागी काफी संख्या में जुटे हुए थे। मैट्रिक इंटर एवं स्नातक के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित थे तथा प्रत्येक वर्ग समूह से 8- 8 प्रतिभागियों का चयन होना था। प्रोत्साहन सम्मान के रूप में एक मेडल, एक प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दिया गया। प्रोत्साहन राशि प्रत्येक वर्ग समूह के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए  अलग-अलग निर्धारित थे। हर एक वर्ग समूह से 8 प्रतिभागियों का चयन होना था जिसमें प्रथम स्थान पर एक प्रतिभागी को, द्वितीय स्थान पर 3 प्रतिभागी को तथा तृतीय स्थान पर 4 प्रतिभागी को चयनित करना था तथा तीनों श्रेणी के लिए अलग-अलग वर्ग समूह के लिए अलग-अलग प्रोत्साहन राशि निर्धारित थे ।उसी रूप में चयनित प्रतिभागियों के बीच वितरण किया गया।

मैट्रीक/ समकक्ष

प्रथम (1) 3100×1=3100

द्वितीय (3) 2100×3=6300

तृतीय(4)1100×4=4400

इंटर/ समकक्ष

प्रथम (1)4100×1=4100

द्वितीय (3) 3100×3=9300

तृतीय (4) 2100×4=8400

स्नातक/ समकक्ष 

प्रथम (1)5100×1=5100

द्वितीय (3) 4100×3=12300

तृतीय (4)3100×4=12400

उक्त प्रावधान के तहत मैट्रिक इंटर,स्नातक / समकक्ष स्तरीय प्रत्येक समूह से  8-8 की संख्या मे छात्र छात्राओं का चयन किया गया तथा उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार एक मेडल एक प्रशस्ति पत्र एवं निर्धारित प्रोत्साहन राशि प्रदान किए गए।

तीनों वर्ग समूह के लिए वाद विवाद हेतु अलग-अलग विषय निर्धारित थे

  • मैट्रिक एवं समकक्ष के लिए तालीम की अहमियत
  • इंटर एवं समकक्ष के लिए
  • उर्दू जबान की अहमियत
  • स्नातक समकक्ष के लिए
  • उर्दू गजल की लोकप्रियता विषय निर्धारित थे।

 

मेट्रिक /समकक्ष से वाद विवाद प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 

1/ प्रथम स्थान पर एकरा प्रवीण जो समद हाई स्कूल पटना के हैं।

2/ द्वितीय स्थान पर मो रेहान अहमद जो नजम हाई स्कूल फुलवारी शरीफ के हैं।

3/ द्वितीय स्थान पर सानिया सबा जो अय्यूब गर्ल्स हाई स्कूल पटना के हैं।

4/ द्वितीय स्थान पर अमन कादिर जो पटना मुस्लिम हाई स्कूल के हैं

5/ तृतीय स्थान पर नफला एरम जो समद हाई स्कूल समनपुरा के हैं।

6/ तृतीय स्थान पर फेजा नाज हैँ जो अय्यूब गर्ल हाई स्कूल पटना के हैं।

7/ तृतीय स्थान पर आलिया तलत है जो अय्यूब गर्ल हाई स्कूल पटना के हैं।

8/ तृतीय स्थान पर आबिद नफिस जो मुस्लिम हाई स्कूल पटना के हैं।

इंटरमीडिएट / समकक्ष स्तरीय चयनित प्रतिभागी 

1/प्रथम स्थान पर हुमैरा अजिम जो सेंट जोसेफ स्कूल पटना के हैं।

2/ द्वितीय स्थान पर एनायत फातिमा हैं जो मिलर हाई स्कूल पटना के हैं

3/ द्वितीय स्थान पर तनवीर आलम जो पटना मुस्लिम हाई स्कूल के हैं

4/ द्वितीय स्थान पर सुमैया जहां जो अयूब उर्दू गर्ल हाई स्कूल के हैं

5/ तृतीय स्थान पर वाजिद नजर जो पटना मुस्लिम हाई स्कूल के हैं

6/ तृतीय स्थान पर मोहम्मद अजमतुल्लाह है जो नेशनल इंटर कॉलेज के हैं

7/ तृतीय स्थान पर नाहिदा प्रवीण है जो अयूब उर्दू गर्ल हाई स्कूल के हैं

8/ तृतीय स्थान पर हाफिजा लारे हैं जो राजकीय गर्दनीबाग हाई स्कूल के हैं।

स्नातक/ समकक्ष मैं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागी 

1/ प्रथम स्थान पर राशिदुल हसन है जो मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय से है।

2/ द्वितीय स्थान पर फरहीन जो मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय से है

3/ द्वितीय स्थान पर नाज़नीन तबस्सुम जो पटना कॉलेज की है

4/ द्वितीय स्थान पर मोहम्मद शाहिद जो बीएन कॉलेज पटना के हैं।

5/ तृतीय स्थान पर फोजिया प्रवीण जो मगध महिला कॉलेज पटना की है

6/ तृतीय स्थान पर गजाला यासमीन जो मगध महिला कॉलेज पटना की है

7/ तृतीय स्थान पर समीरा अंजुम हैं जो बीएन कॉलेज पटना की है।

8/ तृतीय स्थान पर मोहम्मद राशिद अख्तर है जो पटना कॉलेज पटना की है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता जनरल विनायक मिश्रा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि पाठक सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी पटना डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह को केयर इंडिया की ओर से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(10L/min) प्रदान किए गए जिसका उपयोग कोविड-19 के तीसरे लहर को देखते हुए विभिन्न अस्पतालों में उपयोग किया जाएगा। उक्त 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज, बाढ़ ,मसौढी ,दानापुर एवं सदर अस्पताल गुरु गोविंद सिंह पटना सिटी में उपयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड-19 के उपचार हेतु इसे डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर मैं भी उपयोग किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *