पटना- मेयर-डिप्टी मेयर घमासान, अविश्वास प्रस्ताव पर पूर्व उपमहापौर ने लगाया मेयर पर आरोप

पटना। पटना नगर निगम के पूर्व उपमहापौर सह पार्षद विनय कुमार पप्पु ने कहा है कि पटना नगर निगम के उपमहापौर मीरा देवी को पद से हटाने के लिए महापौर सीता साहु साजिशन अविश्वास प्रस्ताव के मुहिम को हवा दे रही हैं।
एक ओर उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के सम्बंध में उन्हें कोई जानकारी नही है वही दूसरी ओर अपने कुछ कलेटिंग एजेंट के माध्यम से नित रोज उपमहापौर के खिलाफ  बयान दिलवा रहीं है और उपमहापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पार्षदों को गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा कि मैं महापौर से यह जानना चाहता हूँ कि उपमहापौर की वजह से कौन कौन सी जनहितकारी योजना को महापौर अमलीजामा नही पहना सकीं। क्या उपमहापौर पर किसी ठेकेदार निजी एजेंसीज ने भ्रष्टाचार आरोप लगाया है। सशक्त स्थाई समिति के सभी सदस्य महापौर के द्वारा नामित है और उनके साथ हैं तो फिर ऐसी कौन सी जनहितकारी प्रस्ताव है जिसे महापौर पास नही करवा पाई।
उप महापौर ने होडिंग टैक्स और कचड़ा शुल्क को एक साथ जोड़कर लोगों से वसूल किए जाने का विरोध किया। यही महापौर की असली परेशानी है महापौर निजी कम्पनी को निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए यह सारा खेल रहीं है कि उपमहापौर भी हां में हां मिलाने वाला होगा तो उन्हें कोई परेशानी नही होगी।
अब वर्तमान निगम बोर्ड का कार्यकाल मात्र 10-11 माह ही शेष है। अभी चाहिए था कि जो लंबित योजनाएं हैं जैसे प्रत्येक वार्ड में 1करोड़ की योजना और भी कई लंबित योजना को जल्द से जल्द जमीन पर उतारा जाता ताकि सभी पार्षद जनता की अदालत में जा कर अपने लिए पुन:समर्थन मांग सकें।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *