पटना। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में सभी विभागों के कार्यालय अधीक्षक मुख्य कार्यालय अधीक्षकों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए अजीत प्रताप वर्मा ने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार में कार्यशालाओं का महत्वपूर्ण स्थान है।
उन्होंने भारत सरकार के राजभाषा नीति संबंधी प्रमुख निर्देशों का उल्लेख किया और बताया कि राजभाषा में कार्य करने के लिए नीति नियमों को जानना जरूरी है जो देश की राष्ट्रभाषा है।
उनका कहना था कि हमारी मातृभाषा हिंदी है परंतु साथ में यह भी सत्य है कि इससे हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती है कि हम अपनी मातृभाषा के प्रयोग प्रसार में क्या सार्थक योगदान करते हैं।
उन्होंने ई ऑफिस का उल्लेख करते हुए कहा कि आजकल शत प्रतिशत कार्य ई ऑफिस के माध्यम से संपन्न हो रहे हैं और इस माध्यम से हिंदी में कार्य करना बहुत आसान है।
इस अवसर पर उन्होंने ने राजभाषा के संवैधानिक विकास के संबंध में विस्तार से समझाया और कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उनका कहना था कि मुख्यालय हाजीपुर में राजभाषा के प्रचार.प्रसार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राजभाषा विभाग द्वारा प्रत्येक माह हिंदी कार्यशाला का आयोजन कराया जाता है।
कार्यशाला में रामेश्वर राय, राधेश्याम राय, आर पी चौधरी, सुधांशु कुमार, अंशु श्रीवास, राजेश देव, राजेश कुमार सहित कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
श्वेता / पटना